इन द कैनाल (ITC) – आईटीसी कान की मशीन

श्रवण हानि की समस्या आपकी सुनने की शक्ति में कमी आने पर होती है इस समस्या का समाधान करने के लिए डॉक्टर आपको कान की मशीन  इस्तेमाल करने की सलाह देते है। आईटीसी कान की मशीन भी श्रवण उपकरणों के कई प्रकारों में से एक है। यह आपके कान की नलिका के अंदर प्रयोग की जाने वाली मशीन है। जो की आपके सुनने की शक्ति में कमी के अनुसार तीव्र धवनि प्रदान करती है।

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।

तो आइये अब जानते है की आईटीसी कान की मशीन क्या है? और यह कैसे काम करती है। साथ ही इससे होने वाले लाभ क्या है? और इस उपकरण की क्या-क्या सीमायें है?

आईटीसी कान की मशीन क्या है?

इन द कैनाल (In The Canal) – आईटीसी (ITC) यह कान की नलिका में प्रयुक्त होने वाली कान की मशीन (Hearing aid) है। यह प्रकार एक बहुत ही छोटे मॉडल (model) से सम्बन्ध रखता है। यह आकार में छोटे आसानी से न दिखने वाले तथा बहुत ही उच्च तकनिकी क्षमता से युक्त उपकरण है। हालाँकि, ये अन्य अत्यंत छोटे मॉडल आईआईसी “IIC” (इनविजिबल इन कैनाल), सीआईसी “CIC” (कम्प्लीटली इन कैनाल) से कुछ बड़े आकर का होता है। और इस कान की मशीन की बैटरी का जीवनकाल (Life span) भी उनसे कुछ अधिक होता है।

कान की मशीन (आईटीसी)
आईटीसी कान की मशीन

यह श्रवण-यंत्र (shravan yantra) अपने छोटे आकार (chote aakar) के कारण आपके कान में आराम से समा जाता है।  और इसकी ख़ास बात यह है की, यह आपके त्वचा के रंग के सामान होने के कारण आसानी से लोगों की नजर में नहीं आता (najar me nahi aata) है। यह यंत्र बहुत ही आरामदायक है, और आपके दैनिक जीवन को और बेहतर बना सकता है। यह आपकी सुनने की क्षमता के अनुरूप ध्वनियों को समायोजित कर सकता है। इस उपकरण में लगे बटनों से आप इसकी कार्यप्रणाली को नियंत्रित भी कर सकते है।

आईटीसी कान की मशीन की विशेषताएं

यह एक माध्यम अकार का उपकरण है क्योंकि यह पूरी तरह आपके कान के अंदर नहीं समाता है। और इसका कुछ हिस्सा आपके कान के बहार की तरफ दिखाई देता है। पर यह बड़े आकार की बीटीई (BTE) मशीन से छोटा होता है। तो आइये जानते है क्या-क्या है इस छोटे से (small) उपकरण की खासियत जो इसे एक बेहतर श्रवण-उपकरण बनाता है –

  • यह हल्के से मध्यम श्रवण-हानि (Hearing loss) के लिए उपयोगी है।
  • यह श्रवण यंत्र आपके कान की संरचना में बहुत आराम से समा जाता है।
  • इस उपकरण को हटाना और वापस कान में लगाना बहुत ही आसान है।
  • इसमें प्रयुक्त होने वाली बैटरी (Battry) अकार 312 (भूरे रंग) की होती है।
  • यह बैटरी मशीन को 5-7 दिनों तक ऊर्जा (निश्चित प्रयोग पर) प्रदान करती है।
  • यह भिन्न प्रकार के रंगों में उपलब्ध है जो आपकी त्वचा के रंग के अनुसार होते है।
  • आपकी त्वचा के रंग जैसा होने के कारण यह उपकरण आसानी से नजर नहीं आता है।
  • इनके रंग, रूप, आकार और तकनीक के कारण यह एक जबरदस्त, प्रभावी उपकरण है।
  • यह आपकी श्रवण-हानि के स्तर और वातावरण के अनुसार विशेष रूप से तैयार की जाती है।

आईटीसी कान की मशीन के लाभ

कान की नलिका में प्रयुक्त होने के कारण यह मशीन आपको एक स्वतंत्रता का एहसास देती है। यह आपको अपने प्रियजनों से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है वो भी उन्हें बिना इस बात का पता चले की आप एक हियरिंग ऐड का इस्तेमाल कर रहे है। क्योंकि यह श्रवण उपकरण बहुत ध्यान से देखने पर ही नज़र आता है। और ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं दे पाते है। इस उपकरण के कुछ अन्य बेहद उपयोगी लाभ निम्नलिखित है –

यह अपने आकार व अन्य श्रवण यंत्रों की तुलना में बहुत ही उच्च क्षमता से युक्त होता है।

निम्न से मध्यम स्तर की श्रवण-हानि के लिए इस डिवाइस का इस्तेमाल होता है।

यह मशीन कम निपुणता वाले तथा सीमित दृष्टि वाले व्यक्ति के लिए भी उपयोगी होती है,

यह सुनने की मशीन (sunne ki machine) सामान्यतः आपके श्रवण में सुधार भी करती है।

आईटीसी कान का उपकरण दोहरे ध्वनिग्राही (माइक्रोफोन) जैसी सुविधा से युक्त होता है।

जिस कारण यह अधिक शोर में भी आवाजों (awaz) को आसानी से सुनने में मदद करती है।

यह श्रवण उपकरण (Hearing aid) “वायरलैस” (बिना तार के जुड़ने की) सुविधा से युक्त है।

इस कान के उपकरण में “टेलीकॉल” या फोन पर आसान बातचीत की विशेषता भी होती है।

वायरलैस तकनीक से यह आपके म्यूजिक सिस्टम, स्मार्टफोन और टीवी से भी जुड़ सकता है।

आईटीसी कान की मशीन की कीमत

यह कान की मशीन (kan ki machine) आपको बहुत ही एक विस्तृत शृंखला में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसलिए यह अपने विभिन्न मॉडल व अलग-अलग ब्रांड के वजह से कई भिन्न कीमतों (cost) पर बाजार में उपलब्ध है। सामान्यतः इसकी मूल्य-सीमा (Price range) 10500 से 25000 रुपए (rupees) के बीच होती है।

आईटीसी प्रकार की कान की मशीन

यहाँ हम आपको आईटीसी (ITC) के  कुछ अलग-अलग मॉडल व उनकी बाजार कीमतों (प्राइस) के बारे में बताने जा रहे हैं –

  • D03-XP – Rs 16000/-
  • D05-XP – Rs 20000/-
  • U1-XP – Rs 65000/-
  • U2-XP – Rs 115000/-
  • U3-XP – Rs 180000/-
  • U4-XP – Rs 270000/-

आईटीसी (ITC) की सीमायें

हालाँकि,यह उपकरण बहुत ही जबरदस्त फीचर्स (सुविधाओं) और टेक्नोलॉजी (तकनीक) से युक्त है। फिर भी सभी अन्य श्रवण यंत्रों की तरह इस उपकरण की भी अपनी कुछ सीमायें या खामियां हैं। जिन्हे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, और ये कही न कही इस उपकरण की खूबियों को ढकती है।

यह सभी इस प्रकार है –

  • इसमें प्रतिक्रया देना (सीटी की आवाज) और ध्वनि-रिसाव हो सकता है।
  • कुछ खाने समय जबड़े को अधिक हिलाने से यह बहार भी निकल सकती है।
  • आपको बंद कान या कान में खुजली की समस्या भी हो सकती है।
  • इसमें बाहरी कान से आने वाली प्राकृतिक ध्वनि में कमी भी होती है।
  • यह कान पीछे से आने वाली ध्वनि को पहचान ने में असफल हो सकती है।
  • कुछ समय के बाद इसे पुनः आकार में ढालने मरम्मत की जरुरत होती है।
  • कान की नलिका में रहने से कान के मैल व गंदगी से खराब हो सकता है।
  • जिसके लिए आपको इस यंत्र की साफ-सफाई भी करनी पड़ सकती है।

निष्कर्ष व परिणाम

वर्तमान समय में नए व अधुनिक किस्म के श्रवण उपकरणों की भरमार के चलते एक अच्छी सुविधा युक्त, और आपके बजट में समाने योग्य कान का उपकरण खोजना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। पर थोड़ी मेहनत के बाद आप इस विस्तृत श्रंखला में से अपने अनुसार उपयुक्त कान की मशीन को चुन सकते है। जो आपकी उमीदों पर सटीक हो, साथ ही जिससे आप ध्वनियों को बेहतर सुने व स्वस्थ रहें।

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।