इनविजिबल इन कैनाल (IIC) – आईआईसी कान की मशीन

श्रवण हानि से राहत प्रदान करने वाला श्रवण उपकरण यूँ तो आपकी जिंदगी बदल देता है पर अभी भी लोग इसके इस्तेमाल को खुलकर नहीं अपनाते है और इसके बारे में दूसरों को बताने से भी डरते है। पर अब आईआईसी कान की मशीन जैसे बेहद छोटे आकार के उपकरण उपलब्ध है। तो अब आपको किसी बात से डरने या हिचकिचाने की कोई जरुरत नहीं है। आप अपने जीवन का भरपूर आनंद ले सकते है, परिवारजनों, मित्रों व सहकर्मियों से जुड़ सकते है। सभी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा भी बन सकते है। क्योंकि यह छोटा पर बड़ी खूबियों वाला उपकरण आपकी सुनने की समस्या का बेहतरीन उपाय है।

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।

तो चलिए अब बात करते है की यह आईआईसी कान की मशीन क्या है? यह कैसे काम करती है? इसकी खूबियां क्या है? साथ ही इस उपकरण की क्या सीमायें है?

आईआईसी कान की मशीन क्या है?

आइआइसी प्रकार की कान की मशीन

“इनविजिबल इन कैनाल” (आईआईसी) सबसे छोटे आकार की कान की मशीन है। क्योंकि यह पूरी तरह आपके कान की नलिका में समा जाती है। जिससे की यह बाहर से देखने पर भी किसी को दिखाई नहीं देती है। इस उपकरण की इसी खूबी की वजह से इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि सुनने में होने वाली समस्या (श्रवण-हानि) आपके जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है। और कुछ लोग कान की मशीन का उपयोग करने में हिचकिचाहट महसूस करते है। क्योकि वो नहीं चाहते की किसी को इस समस्या के बारे में पता चले।

यह उपकरण आपकी जरूरतों के हिसाब से बनाया जाता है। साथ ही यह आपके कान की नलिका में काफी अंदर समा जाता है। और अपनी उच्च तकनिकी क्षमता के कारण यह श्रवण-यंत्र निम्न से गंभीर स्तर तक के श्रवण-हानि (सुनने की शक्ति में कमी) में आपको अपने आसपास की ध्वनियों को आसानी से सुनने में मदद करता है।

आईआईसी कान की मशीन की विशेषताएँ

यह एक विशेष रूप से तराशी गयी व एक बेहद पतले और छोटे अकार में ढाली गयी एक जटिल कलाकृति का नमूना है। अपनी उच्च कम्प्यूटरीकृत त्रिविमीय (3D) ध्वनि प्रतिपादन तकनीक के कारण यह उपकरण आपके कान के अंदर रहकर भी बाहर के वातावरण में उत्पन्न होने वाली ध्वनियों को बखूबी आपके कान तक पहुंचता है।

आइआइसी कान की मशीन

इस श्रवण-उपकरण में एक छोटी रस्सी द्वारा इसे कान में लगाने व हटाने के कार्य को किया जाता है। इस मशीन में अकार 10 की बैटरी (पीले रंग वाली) लगती है, जो की 3 से 5 दिन के जीवनकाल की होती है। हालाँकि, यह समय इसे प्रतिदिन उपयोग किये जाने वाले घंटों उपकरण के मॉडल तथा इसमें प्रयुक्त तकनीक के आधार पर बदल भी सकता है।

इस कान की मशीन की कुछ विशेषताएं निम्न प्रकार है –

  • उपयोगकर्ता के अनुसार व्यक्तिगत बनावट
  • पूरी तरह से कान के अंदर समाए जा सकने योग्य
  • इस्तेमाल में बेहद आसान
  • बहुत ही आरामदायक
  • लम्बे समय तक प्रयोग की जा सकने वाली
  • लगभग 2 साल की अंतर्राष्ट्रीय वारंटी के साथ

आईआईसी कान की मशीन के फ़ायदे

यह कान की मशीन एक जटिल व उच्च तकनिकी क्षमता से युक्त होने के कारण,अन्य श्रवण-उपकरणों की तुलना में आपको कान में सुनाई देने वाली प्रतिध्वनि के आभास (खुद की आवाज सुनाई देना) को कम करने में मदद करता है, क्योंकि यह आपके कान की नलिका में अंदर होता है। यह समस्या तब ज्यादा देखने को मिलती है जब आप कान के पीछे या बहार की तरफ लगने वाली कान की मशीन का इस्तेमाल करते है।

आइआइसी श्रवण-यंत्र

यह आकार में बेहद छोटी व उपयोगकर्ता के जरुरत के अनुसार विशेष रूप से तैयार की जाती है। यह मशीन आपको एक एहसास प्रदान करती है। जैसे की आप सुनने की क्षमता में कमी से जूझ रहे कोई बीमार व्यक्ति नहीं है। क्योंकि यह उपकरण देखने वालो की नजरों से ओझल रहता है। और आपको अपने जीवन को बेहतर तरीके से जीने में प्रभावी रूप से मदद करता है। यह उपकरण बाहरी कान द्वारा प्रदान किए गए प्राकृतिक ध्वनि के संरक्षण में भी मदद करता है। जो आपके सामने और पीछे से आने वाली ध्वनि की दिशा को पहचानने में मदद करता है।

2019 की सबसे छोटी बेहतर कान की मशीन

बेहतर आइआइसी कान की मशीन

कुछ बड़े निर्माता व कम्पनियाँ जैसे – फोनक, स्टार्क, रेसाउंड, ओटिकन, वाइडएक्स, यूनिट्रॉन बाजार में, श्रवण-यंत्रों में सर्वश्रेष्ठ और नवीनतम मॉडल वाली पूरी तरह अद्रश्य कान की मशीन प्रदान करते हैं। नए सूक्ष्म आकार के बनावट और नवीनतम 3-आयामी (3D) कंप्यूटरीकृत रचना के परिणामस्वरूप श्रवण-उपकरण को अब पहले से कहीं अधिक छोटा किया जा रहा है और अधिक सटीक रूप से कान की संरचना में समा सकने योग्य बनाया जा रहा है।

सन 2019 में उपलब्ध बेहतर आईआईसी कान की मशीन को हमने सूचि-बद्ध किया है –

  • स्टार्की साउंडलेंस आईक्यू सिनर्जी
  • जीएन रेसाउंड लिनक्स 3डी आइआइसी
  • फोनक नैनो – आइआइसी हियरिंग ऐड
  • सिग्निया इनसियो आईआईसी (सीमेंस)
  • यूनिट्रोन माइक्रो आईआईसी / इनविजिबल हियरिंग ऐड
  • ओटिकन आईआईसी / इनविजिबल हियरिंग ऐड
  • वाइडएक्स मेनू आईआईसी हियरिंग ऐड

आईआईसी कान की मशीन की कीमत

इस बेहतरीन उपकरण को पाने के लिए आपको लगभग 70000 से 210000 रुपए तक ख़र्चने पड़ सकते हैं। वैसे शुरूआती प्रकार की मशीन आपको 70000 रुपए में और बेहद उच्च क्षमता वाली मशीन आपको 210000 रुपए तक में बहुत आराम से मिल सकती है। हालाँकि, इस श्रवण-यंत्र की कीमत बाजार में उपलब्ध ब्रांड्स, मॉडल व तकनिकी स्तर  के अनुसार अलग-अलग होती है।

यह कीमत लगभग रु 56000 प्रति नग से लेकर रु 250000 प्रति नग तक हो सकती है। इस प्रकार की किसी भी मशीन को बनाने के लिए उपयोगकर्ता के कान की नलिका के आकार का नमूना लिया जाता है। क्योकि बिना इसके यह कान की मशीन बनाना मुश्किल है। साथ ही यह बेहतर परिणाम न देने वाली भी हो सकती है, जिससे की आपके श्रवण में सुधार नहीं होता है।

आईआईसी कान की मशीन की कमियाँ

इस प्रकार की कान की मशीन में पायी जाने वाली कुछ सीमायें या खामियां इस प्रकार हैं –

  • छोटा रिसीवर व एक दिशा में काम करने वाला ध्वनिग्राही (माइक्रोफोन) होना।
  • जिससे अत्यधिक शोर में ध्वनि के स्रोत को पहचान ने में मुश्किल हो सकती है।
  • इससे कान बंद होने का एहसास या कान में खुजली की समस्या भी हो सकती है।
  • कान के आकार में कुछ समय बाद भिन्नता होने के कारण यह ढीला हो सकता है।
  • इसलिए आपको एक समय-अंतराल के बाद इसकी मरम्मत भी करवानी पड़ती है।
  • सीमित दृष्टि या कम बुद्धिमत्ता वाले व्यक्तियों के लिए अधिक उपयोगी न होना।
  • यह श्रवण उपकरण आपको “टेलीकॉल” जैसी सुविधा नहीं देता है।
  • इसकी वायरलेस सुविधा (बिना तार द्वारा जुड़ने) वाली मशीन आकार में बड़ी होती है।
  • ध्वनिग्राही कान के अंदर होने से कान के मैल और गंदगी द्वारा खराब हो सकता है।
  • आपको इसके साफ-सफाई व रख-रखाव में बहुत अधिक सावधानी रखनी पड़ सकती है।
  • इसमें ध्वनि-रिसाव व प्रतिक्रया देने (सीटी की आवाज आना) की समस्या हो सकती है।
  • कुछ खाने या जबड़े को बहुत अधिक हिलाने से यह बहार भी निकल सकती है।

निष्कर्ष व परिणाम

आजकल बाजार में उपलब्ध श्रवण यंत्रों की बेमिशाल रेंज और खूबियों के कारण किसी एक उपकरण को चुन पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए आप किसी उपकरण को खरीदने से पहले अपने बजट, जरूरतों, मशीन की खूबियों और खामियों को जरूर जांच लें। साथ ही आपके अनुकूल परिणाम प्रदान करने वाली मशीन को ही चुने। अकार में बेहद छोटी और इस्तेमाल में बेहद आसान यह आईआईसी उपकरण आपकी उमीदों पर खरा उतर सकता है, जिससे आप बेहतर सुने व स्वस्थ रहें।

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।