कान की मशीन की कीमत

बाजार में कई प्रकार व सुविधाओं से युक्त कान की मशीन उपलब्ध है। अतः सभी श्रेणियों की कान की मशीन की कीमत या एक उचित मूल्य सीमा (प्राइस रेंज) बता पाना कठिन है। कई शीर्ष निर्माता तथा उत्कृष्ट ब्रांड किसी भी उत्पाद का लागत मूल्य जाहिर नहीं करते है। यह सामान्यतः आपके द्वारा चुनाव किये गए उपकरण की गुणवत्ता व उसके द्वारा प्रदान सुविधाओं की अधिकता पर निर्भर करता है।

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।

आपको एक उचित कीमत या मूल्य-सीमा जानने के लिए अपने सुनने की क्षमता में कमी (श्रवण-हानि) के स्तर व अपनी जरूरतों के बारे में थोड़ा शोध करना पड़ेगा। या फिर आप अपने “ऑडिओलॉजिस्ट” (कान के विशेष डॉक्टर) से  परामर्श कर सकते है। वह इन विभिन्न प्रकार की कान की मशीनों व उनकी मूल्य सूचि के बारे में आपको अधिक जानकारी देकर आपकी उचित सहायता कर सकते है।

इस लेख में हम चर्चा करेंगे :

कान की मशीन की कीमत

जब आप एक कान की मशीन लेने का निश्चय कर लें। तो इस बात की पुष्टि कर लें की आपके द्वारा चुनी गयी कान की मशीन की कीमत को निर्धारित करने के लिए, उसे चुनने में गवाए गए समय को आपने बखूबी उपयोग किया हो। वैसे तो निर्माता व कंपनियां कई सारे वादे करती है, पर यह आपकी जिम्मेदारी है, की किसी भी उत्पाद को लेने से पहले आप उससे जुड़े सभी तथ्यों पर गौर करे और जरुरी सावधानी बरतें।

कान की मशीन
कान की मशीन

आजकल बाजार में एक बहुत विस्तृत मूल्य-सीमा वाली अत्याधुनिक कान की मशीनों की भरमार है। इन सभी उपकरणों की बनावट तथा इनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं अलग-अलग है। आपको द्वारा इन उपकरणों का एक बेहतर अनुभव लेने के लिए, आप उस उपकरण को चुने जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करता हो। यह बहुत जरुरी है की आपके द्वारा गवाया गया समय व धनराशि आपको एक बेहतर कान की मशीन प्राप्त करने में मदद करें।

कान की मशीन बनाने की लागत क्या है?

कुछ आलोचकों द्वारा यह सुझाव दिया गया है की, एक सुनने की मशीन की कीमत एक लैपटॉप या कम्प्यूटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। क्योंकि इन दोनों ही प्रकार के उपकरणों में जानकारी को संसाधित करने के लिए पुर्जे व तकनीक का ही इस्तेमाल किया गया हैं। क्योंकि, कान की मशीन लैपटॉप या कंप्यूटर की तुलना में बहुत छोटे आकार की होती है।

हालाँकि, जताई गयी यह आपत्ति बहुत ही भ्रम पैदा करने वाली है। वैसे तो, कान की मशीन में प्रयोग की गयी तकनीक बहुत ही जटिल है तथा इसमें निरंतर सुधार की आवश्यकता है। और कान की मशीन को खरीदने की कीमत (price) के साथ ही साथ आपको इसे लगावाने के लिए विशेषज्ञ या पेशेवर व्यक्ति को भी अलग से कीमत या सेवा-शुल्क अदा करनी पड़ती है।

एक साधारण “एनालॉग” किस्म वाली कान की मशीन में निम्नलिखित हिस्से या पुर्जे (पार्ट्स) होते है –

1. माइक्रोफोन अथवा ध्वनिग्रही

यह कान की मशीन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। क्योकि यह पुर्जा बाहरी वातावरण से ध्वनियों की तरंगो को ग्रहण कर के उन्हें विधुत संकेतों में बदल देता है। इस पुर्जे की कीमत आमतौर पर 1000 से 3500 रुपए के बीच में होती है। यह एक कुशल लागत के साथ आसानी से उपलब्ध होती है। तो फिर ऐसा क्या है जो इन कान की मशीनों के निर्माण को इतना महंगा बनता है?

ध्वनिग्रही
माइक्रोफोन

2. एम्प्लीफायर अथवा ध्वनि-प्रवर्तक

यह हिस्सा या पुर्जा ध्वनिग्रही द्वारा भेजे गए विधुत संकेतों का विस्तार करता है, तथा उनकी क्षमता और तीव्रता को भी बढ़ा देता है। इसकी कीमत 11 से 3500 रुपए के बीच होती है।

ध्वनि-विस्तारक
एम्प्लीफायर

3. रिसीवर या प्राप्तकर्ता

इस पुर्जे का मुख्य कार्य “एम्पलीफायर” से आने वाले “डिजिटल” संकेत को ग्रहण करके उसे कम्पनों में परिवर्तित करना होता है। जिससे की यह कंपन संकेत आपके आंतरिक कान द्वारा ग्रहण करके आगे दिमाग तक पहुँचायें जा सकें।  इस पुर्जे की कीमत 700 से 3500 रुपए के बीच होती है।

रिसीवर
रिसीवर

4. कान की मशीन की बैटरी

यह बहुत ही आवश्यक पुर्जा होता है किसी भी कान की मशीन का, क्योंकि इसके बिना श्रवण उपकरण को संचालित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा नहीं मिलेगी। यह बैटरी ही वह ऊर्जा मशीन को देती है। श्रवण यंत्र बैटरी अलग-अलग कान की मशीनो के लिए अलग-अलग आकार व शक्ति क्षमता के अनुरूप उपलब्ध होती है। इनकी कीमत सामान्यतः 400 से 1800 रुपए के बीच होती है।

कान की मशीन के बैटरी
बैटरी

कान की मशीन महंगी क्यों है?

जैसा की आप देख रहें है की कोई भी पुर्जा ज्यादा महंगा नहीं है। फिर भी ऐसा क्या है जो इन कान की मशीनों के रेट को इतना महंगा बना देता है? जबकि यह मशीन इन सभी मध्यम मूल्य के पुर्जो से मिलकर बनी होती है। इस आकड़े के हिसाब से इन कान की मशीनों की औसत उत्पादन लागत 1400 से 3500 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। तो भी ये इतनी महंगी क्यों हैं? ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन कान के उपकरणों के निर्माण में लगने वाली लागत का एक बहुत बड़ा हिस्सा इनके अनुसंधान और विकास में खर्च होता है।

लाखों रुपए की लागत तथा अनगिनत घंटों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार होती है, ऐसी कान की मशीने जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करती है। आने वाले निकटतम भविष्य में ये श्रवण यंत्र और अधिक आरामदायक हो जायेंगीं। हमें उन अनुसंधानकर्ताओं का धन्यवाद अदा करना चाहिए। जिनकी बदौलत आज के समय में प्रयोग की जाने वाली कान की मशीनें “डिजिटल” हैं, व दिशात्मक ध्वनिग्रही (जो आने वाली ध्वनि को उसकी दिशा के अनुरुप पहचान सकता है) से युक्त है।

जो की इस उपकरण का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की ओर आने वाली ध्वनियों पर ध्यान केंद्रित करती है। साथ ही कुछ उच्च तकनिकी क्षमता से युक्त वायरलेस कान की मशीन आपके “टेलीविज़न या स्मार्टफोन” से भी जुड़ सकती है, जो इन्हे और अधिक प्रभावी बनता है। आप कुछ जीवंत उदाहरणों के चलते कान की मशीन में प्रयुक्त की जाने वाली तकनीक में बड़े स्तर पर हुई उन्नति को भी देख सकते हैं।

कान की मशीन की कीमत पर प्रभाव डालने वाले कारक

प्रत्येक व्यक्ति को उनकी सुनने की क्षमता में कमी के स्तर के अनुसार ध्वनि की तीव्रता पैदा करने वाले श्रवण-यंत्र की आवस्यकता होती है। पेशेवर कान के डॉक्टर भी आपको, आपकी जीवनशैली व श्रवण-शक्ति में कमी के स्तर को ध्यान में रखते हुए आपको इन श्रवण उपकरणों की सलाह देते है। जैसे की आप एक सामाजिक रूप से सक्रीय व्यक्ति है, या फिर आप किसी भीड़-भाड़ वाली या ध्वनि प्रदुषण की अधिकता वाली जगह पर काम करते है।

ऐसी स्थिति में आपको अन्य कान की मशीन की तुलना में एक उच्च तकनिकी रूप से शोर को कम करने वाली मशीन की आवस्यकता होगी। तो इस आधार पर श्रवण यंत्र कीमत को प्रभावित करने वाले कारकों में, इसमें प्रयोग की जाने वाली तकनीक तथा इसके द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं मुख्य रूप से शामिल हैं। हम लोग जो भी उपकरण आज इस्तेमाल कर रहें हैं। उनकी कीमत उनमें प्रयुक्त तकनीत तथा संसाधनों की उपलब्धता जैसे कई कारको पर निर्भर करती है।

सुनने की मशीन में प्रयुक्त तकनीक व सुविधाएँ बदलती रहती है। जिनके आधार पर श्रवण उपकरण की कुल कीमत घटती या बढ़ती रहती है। यही वह मुख्य कारण हैं जिसके चलते पिछले कुछ वर्षों में इन श्रवण-यंत्रों की कीमत इतनी बढ़ गयी है। आजकल निर्माता बच्चो की श्रवण हानि और बुजुर्गों की श्रवण-हानि के अलग स्तर के अनुकूल, विशेष रूप से तैयार व आरामदायक उत्पाद मुहैया करा रहे हैं। जिससे की एक बेहतर उत्पाद आप तक पहुँचाया जा सके। जो आपकी जरूरतों और बजट में समा सकें।

हालाँकि, ऐसे बहुत से करक है जो इन उपकरणों की कीमत पर प्रभाव डालते है उनमे से कुछ है –

1. कान के डॉक्टर की फीस

जब आप किसी कान के डॉक्टर से परामर्श लेते है और कान की मशीन खरीदते है तो, ऐसी कई लागत भी होती है जिनको श्रवण यंत्र की कुल लगत के साथ “ऑडिओलॉजिस्ट” (कान के विशेष डॉक्टर) व अन्य पेशेवर चिकित्सक जोड़ देते है। जिनमे निर्माता को दी जाने वाली राशि (कीमत) तथा उस मशीन को लाने का खर्च, उसके परिक्षण में प्रयुक्त होने वाली मशीनों का किराया, इस काम के लिए विशेष रूप से नियुक्त किये गए कर्मचारियों की तनख्वाह आदि अन्य कीमतें भी जुडी होती है।

कान के डॉक्टर

2. कान की मशीन का आकार व प्रकार

कान की मशीन की कीमत श्रवण यंत्र के प्रकार और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली भिन्न-भिन्न प्रकार की सुविधाओं के चलते अलग-अलग होती है। क्योंकि आजकल बाजार में बड़ी कान की मशीन के साथ साथ सबसे छोटे अकार की कान की मशीन भी आ गयी है। जो कान के अंदर पूरी तरह समां जाती है। इसके आलावा माध्यम अकार की मशीन भी उपलब्ध है।

3. तकनिकी स्तर के अनुसार

तकनिकी स्तर में अंतर के अनुसार इन कान की मशीनों को तीन अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है –

  • मूल श्रेणी – इस श्रेणी की कान की मशीन कम कीमत वाली होती है। यह घरेलु माहौल में भाषा पहचान ने, डिजिटल ध्वनि को शंशोधित करने, अन्य प्रतिक्रिया (सीटी की आवाज) को कम करने, जैसे ही चार अलग प्रकार के सुविधाओं से युक्त होती है।
  • मध्यम श्रेणी – यह माध्यम कीमत वाली मशीन आपको जटिल वातावरण में ध्वनि को पहचानने के साथ, मूल श्रेणी की मशीन की सभी सुविधा भी देने वाली होती है। साथ ही इसमें आपके फ़ोन तथा टीवी के साथ वायरलेस (बिना तार के) संपर्क साधने की क्षमता भी होती है। और यह बोले गए शब्दों को दिशात्मक रूप से भी पहचान सकती है।
  • प्रीमियम श्रेणी – यह सबसे महंगी कान की मशीनों वाली श्रेणी है। यह मध्यम श्रेणी की मशीन की सभी सुविधाएँ देने के साथ-साथ कई अलग-अलग प्रकार के रंग व बनावट के आधार पर कई किस्मों में उपलब्ध है। यह कान की मशीन वातावरण के हिसाब से खुद में स्वतः परिवर्तन कर सकने की क्षमता से युक्त होती होती है।

4. उपकरण द्वारा प्रदान सुविधाएँ

यह कारक भी सुनने की मशीन की कीमत पर असर डालता है जैसे की – अन्य प्रतिक्रिया (सीटी की ध्वनि) कम करने वाली, “मल्टी-मेमोरी सेटिंग्स” (याद रखने की क्षमता से युक्त), आपके फ़ोन से जुड़ने की क्षमता से युक्त, दिशात्मक ध्वनिग्राही से युक्त, वायरलेस तकनीक से युक्त, तथा टेली कॉल जैसी अन्य सुविधाएँ प्रदान करने वाली है या नहीं?

5. कान की मशीन के ब्रांड

आपकी कान की मशीन की कीमत (cost) इस बात पर भी निर्भर करती है की आप कौन सा ब्रांड इस्तेमाल कर रहें हैं। कुछ शीर्ष ब्रांड इस प्रकार हैं – ओटिकन, फोनक, यूनिट्रॉन, स्टार्की, रीसाउंड, वाइडएक्स, सिग्निया, सोनिक, रेक्सटन, तथा लिरिक।

6. अनुसंधान और विकास

यह भी एक मुख्य वजह है, की आपकी कान की मशीन को बेहतर बनाने के लिए उसके अनुसंधान में कितना रुपया खर्च किया गया है। क्योकि यह खर्च भी सीधे-सीधे आपकी जेब पर असर डालता है।

7. निजी पेशेवर कान के विशेषज्ञ

निजी विशेषज्ञों से ली जाने वाली कान की मशीन की कीमत भी अधिक होती है क्योकि, यह लोग मशीन की कुल कीमत के साथ में होने वाले अन्य खर्चों को भी जोड़ देते हैं।

कान की मशीन की कीमत की तुलना

कान की मशीनों की कुल कीमत में अंतर की तुलना, हम आपको होने वाले कई कारको के आधार पर बता रहें हैं –

1. अकेली या जोड़े में बिकने वाली

आपको यह जानकर हैरानी होगी के जोड़े में बिकने वाली कान की मशीन की कीमत अकेली बिकने वाली मशीन की तुलना में कम होती है। उदाहरण के तौर पर – जो मशीन जोड़े में आपको 170000 रुपए की मिलती है वही मशीन अकेली 180000 रुपए की मिलेगी।

2. ब्रांडों के अनुसार कान की मशीन की कीमत की तुलना

बाजार में उपलब्ध विभिन्न कान के उपकरणों की बाजार कीमत, या ब्रांड के अनुसार कान की मशीन का प्राइस इन इंडिया जानने के लिए नीचे दी गयी सभी सूचियों में आप अलग-अलग ब्रांड्स के उच्च मॉडल्स के मूल्य की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

“फोनक” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडलप्रकार मूल्य (INR)
Virto Q 90 nanoITC2,54,000
Bolero Q 90 M(IP 67)BTE2,38,000
Bolero Q 90 SPBTE2,38,000
Bolero Q 90 PBTE2,38,000
Naida Q 90 UPBTE2,03,000

“सीमेंस” कान की मशीन की मूल्य सूची –

पॉकेट मॉडलमूल्य (INR)
VITA 1182290.00
Pockettio MP3790.00
BTE Touching6990.00
LOTUS 12 P BTE7390.00
ITC LOTUS 2312990.00

“वेडेक्स” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडल्स प्रकार मूल्य (INR)
Bravo B2BTE13000.00
Bravissimo BV-8BTE20000.00
Real RE-9BTE30000.00
Flash FL-CICCIC40000.00
Bravo B32High Power BTE20,000.00

“स्टार्की” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडल्स प्रकार मूल्य (INR)
Wi Series i110CIC /  ITE /ITC217000
Wi Series i110CIC / ITE Exp New /ITC232000
Wi Series i110RIC AP218000
Wi Series i110RIC213000

“रीसाउंड” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडल्स श्रेणी मूल्य (INR)
VEA 3 60-DI MINI BTE OPEN/CLASSICMild to SevereRs 33995
VEA 3 80-DVI POWER BTEMild to ProfoundRs 35995
VEA 3 30-DP ITCMild to SevereRs 36995

“सोनिक” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडल प्रकार मूल्य (INR)
Grove 24 channelsMicro CICRs 2,50,000
Flip 100RICRs 2,49,900
Pearl 24 channelsRICRs 1,79,900
ION 400 StandardOpen FitRs 1,70,000

“ऑडीओफोन” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडल प्रकार मूल्य (INR)
AllegroX-BTERs 18,900
ArrivaCICRs 24,900
AveroIS-ITCRs 14,900
VICOPower CICRs 30,900

“ओटिकन” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडल प्रकार मूल्य (INR)
GO PRO D VCBTERs 16,500
SWIFT 90 + POWERBTERs 14,000
GET D PITCRs 18,000
DUAL M5 D 4000RITERs 25,000

“इंटेरटोन” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडल प्रकार मूल्य (INR)
AVIO 5 570BTERs 90,000
AVIO 3 330ITCRs 31,500
SHARE 1.2CICRs 25,000
TrimmerBTE 273Rs 7,900

“एम” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडल प्रकार मूल्य (INR)
Digitrim 12ITC, CICRs 11,990
Aurora 4 PROITC, CICRs 25,990
Aurora 2ITC, CICRs 15,990
Digitrim 23ITC, CICRs 13,990

“बेरनाफोन” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडल प्रकार मूल्य (INR)
CHRONOS 9Nano RITERs 1,90,000
CHRONOS 5 PowerCICRs 80,000
VERAS 9ITC (Dual Mic)Rs 2,00,000
VERITE 9RITERs 1,80,000

“ऐल्प्स” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडलप्रकारमूल्य (INR)
ALPS TURBO ECICRs 11,500
Turbo EITCRs 12,000
DigiHear XtraBTERs 28,500
DyanaRICRs 1,40,000

“यूनिट्रोन” कान की मशीन की मूल्य सूची –

मॉडलप्रकारमूल्य (INR)
N Stride M 800newBTERs 1,35,000
N Moxi Kiss 800RICRs 1,25,000
MAX 20SPBTERs 1,00,000
N Moxi Dura 700RICRs 75,000

3. खरीद के स्थान के आधार पर मूल्य की तुलना

कान की मशीन की कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है की आप आपने लिए यह उपकरण कहा से खरीद रहे हैं। अलग अलग जगहों से जैसे – कान के विशेष डॉक्टर (ऑडिओलॉजिस्ट) से, “ईएनटी” कार्यालय से, लेने पर आपको इनका मूल्य तकरीबन 180000 रुपए देना होगा जिसमें बाकि जगहों से काफी अंतर देखने को मिलेगा। जैसे की – किसी अस्पताल, छोटे निजी क्लिनिक या किसी विश्वविद्यालय से आपको लेने पर आपको इन उपकरणों की कम कीमत तकरीबन 170000 रुपए अदा करनी पड़ेगी। हालाँकि, यह कीमत “कॉस्को” ब्रांड के अंतर्गत और भी कम तकरीबन 90000 रुपए मात्र है।

खरीद का स्थानऔसत मूल्य
छोटे निजी क्लिनिक180000 रु
“ईऐनटी” कार्यालय178000 रु
उत्कृष्ट निर्माता द्वारा178000 रु
अस्पताल/विश्वविद्यालय170000 रु
कॉस्को85000 रु
इंटरनेट पर75000 रु

श्रवण यंत्र की लागत इतनी अधिक क्यों है?

हाल ही में किये गए एक ताजा अध्ययन के अनुसार अधिक गंभीर रूप से सुनने के कमी के लिए प्रयुक्त होने वाली कान की मशीन के जोड़े की कीमत लगभग 280000 रुपए है। हालाँकि, आप इससे काफी कम कीमत अदा करके एक उच्च तकनीक का “आईफोन” ले सकते है। तो फिर क्यों इन मशीनो की कीमत इतनी अधिक है? और क्यों एक कम कीमत वाली कान की मशीन खरीद पाना इतना मुश्किल है?

कान की मशीन की कीमत में वृद्धि

इन सभी कान की मशीनों में प्रयुक्त होने वाली तकनीक काफी जटिल व निरंतर सुधार करने योग्य है। साथ ही इन उपकरणों की कीमत के साथ इन्हे लगाने के लिए लिया जाने वाला सेवा-शुल्क भी काफी अधिक होता है। साथ ही इनके निर्माण/वितरण और इन्हे बाजार में भेजे जाने में भी लागत लगती है।

हम आपको इनकी तीन श्रेणियों के बारे में बता चुके है। आप नीचे दिए गए ग्राफ़ में यह देख सकते है की पिछले कुछ वर्षों में इन मशीनो की कीमत में कितना इजाफा हुआ है।

कान की मशीन की लागत कम कैसे हो?

कान की मशीन के पुर्जों की औसत लागत लगभग 3500 से 7000 रुपए तक है। और ये सभी पुर्जे इतनी ही कीमत लेकर, चाइना में जोड़े जाते है। फिर भी इनकी कीमत 280000 रुपए तक कैसे पहुँच जाती है? निर्माता इन्हे  30000 से 40000 रुपए में बेचते है। वही अन्य जगहों पर यह मरीजों को 140000 से 280000  तक में बेचीं जाती है। आपको अपने लिए एक कान की मशीन खरीदने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना है –

  • अपने पेशेवर कान के डॉक्टर से मशीन लेते वक्त यह जरूर पूछे की क्या इसकी कुल कीमत के साथ अन्य खर्चे भी जुड़े है?
  • क्या यह कान की मशीन किसी गारंटी या वारंटी (1 से 3 साल) के अंतर्गत दी जा रही है?
  • क्या इसके वारंटी समयकाल में इसे मुफ्त में मरम्मत कर के दिया जायेगा बैटरी सहित?
  • अथवा श्रवण यंत्र की सफाई और उपकरण की मरम्मत आपको खुद ही करवानी पड़ेगी?
  • क्या यह उपकरण अन्य उपकरणों की तुलना में लम्बे समय तक प्रयोग किया जा सकने वाला है?

निष्कर्ष व परिणाम

बाजार में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के कान की मशीनों में से अपने लिए बेहतर व उपयोगी मशीन चुनना एक बेहद ध्यान देने योग्य फैसला है। तो हम आपको सलाह देंगे की किसी भी उपकरण को खरीदने से पहले आप सभी कान की मशीन की तुलना जरुरी पहलुओं व अपनी जरुरत और अपने बजट के आधार पर अवस्य करें। बेहतर सुने व स्वस्थ रहें।

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।