इन द इयर (ITE) – आईटीई कान की मशीन

“फुल शैल” या “इन द इयर” (ITE), आईटीई कान की मशीन का एक बहु-चर्चित प्रकार है। यह आमतौर पर प्रयोग होने वाली मध्यम आकार की कान की मशीन है। यह कान के बहार या पीछे की तरफ इस्तेमाल होने वाली बड़े आकर की BTE “बीटीई” (बिहाइंड द इयर) तथा कान की नलिका के भीतर प्रयोग होने वाली छोटे आकार की IIC “आईआईसी” (इनविजिबल इन कैनाल) अथवा CIC “सीआईसी” (कम्पलीटिली इन कैनाल) कान की मशीन के बीच की होती है।

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।

तो आइये अब जानते है की क्या है आईटीई कान की मशीन? और यह कैसे काम करती है? साथ ही इस श्रवण उपकरण की खास विशेषताएं और लाभ क्या है? साथ ही इसमें पायी जाने वाली खामियां क्या है? जानिए।

आईटीई कान की मशीन क्या है?

यह उपकरण (Device) साधारण तौर पर आपके बाहरी कान के घुमावदार संरचना (पिन्ना) में बेहतर तरीके से समा जाती है। साथ ही यह सभी प्रकार की श्रवण-हानि (सुनने में कमी की समस्या) में लाभकारी होती है। यह मशीन बाहर की ओर दिखने व इस्तेमाल कर सकने योग्य बटनो से युक्त होती है। जिनकी सहायता से आपके द्वारा इस उपकरण की कार्यप्रणाली को भी नियंत्रित किया जा सकता है। आप इस उपकरण से सुनाई (Sunai) देने वाली ध्वनि की तीव्रता को अपने हिसाब से घटा या बढ़ा भी सकते है।

आईटीई कान की मशीन
आईटीई कान की मशीन

बड़े आकार का होने के कारण (karan) इसमें अतिरिक्त खूबियां भी शामिल हो जाती है। जैसे की – दिशात्मक ध्वनिग्राही, जो की उपकरण की बाहरी सतह पर लगे होते है। इनसे की आप किसी भी दिशा से आने वाली आवाज (awaz) को बड़ी ही आसानी से पहचान सकते है। यह इस्तेमाल में आसान होने के साथ ही बहुत आरामदायक भी होती है। जिससे की किसी भी उम्र वर्ग के लोग इसका इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से कर सकते है।

आईटीई कान की मशीन की विशेषताएं

यह कान की मशीन आपके सुनने की समस्या (Sunne ki samasya) को कम करने में मदद करती है। यह आपके आस-पास उत्पन्न होने वाली सभी प्रकार की ध्वनियों (sounds) को एकत्रित करती है। फिर उनके स्तर को आपके सुनने की क्षमता में कमी के स्तर के अनुसार बढ़ा  कर आपके कान में प्रवाहित करती है। जिससे की आप उन सभी आवाजों को बड़ी आसानी से सुन सकते है। जिन्हे सुनने में पहले आपको कठिनाई (kathinai) का सामना करना पड़ता था। आईटीई (ITE) प्रकार की कान की मशीन सांचे में ढलने वाले सभी श्रवण-यंत्रों की तुलना में से सबसे बड़े आकार के हैं।

आईटीई श्रवण-यंत्र की बनावट

यह आपके बाहरी कान की संरचना (पिन्ना) में समा सकने के लिए बनाये गए हैं। निष्कर्षण डोरियों (एक्सट्रैक्शन कॉर्ड) की सहायता से इन्हे कान में डालने और कान से निकालने में मदद मिलती है। आईटीई श्रवण यंत्र (Shravan yantra) में आकार 13 की नारंगी रंग वाली बैटरी (Battery) का इस्तेमाल किया जाता है। एक आकार 13 की बैटरी का सामान्य जीवनकाल 10-14 दिनों के बीच होता है, लेकिन यह प्रतिदिन प्रयोग किये जाने वाले घंटों की संख्या, सुनने की हानि (haani) की गंभीरता और श्रवण-यंत्र की तकनिकी (टेक्नोलॉजी) स्तर के आधार पर भिन्न हो सकता है।

आईटीई कान की मशीन की कुछ ख़ास विशेषताएं (Features) इस प्रकार है –

  • बड़े आकार की होने के कारण इन्हे इस्तेमाल कारना आसान है।
  • मशीन पर लगे बटनों से इसकी कार्यप्रणाली को नियंत्रित किया जा सकता है।
  • दिशात्मक ध्वनिग्राही, दिशा के अनुरूप आवाज (awaj) पहचान ने में मदद करती है।
  • यह लगभग सभी प्रकार के श्रवण-हानि (Hearing loss) में इस्तेमाल की जा सकती है।
  • यह यंत्र कई रंगो में उपलब्ध होने से यह आपके त्वचा के रंग के जैसी दिखती है।
  • इसमें छोटे आकार की मशीन में न पायी जाने वाली सभी सुविधाएँ भी मौजूद है।
  • इसमें ध्वनि (dhwani) की तीव्रता के स्तर को नियंत्रित करना आसान है।
  • इन सभी श्रवण उपकरणों मे बड़े आकार की बैटरी का इस्तेमाल होता है।
  • बड़ा आकार होने के कारण बैटरी लम्बे समय तक बड़ी आसानी से चलती है।
  • इस कान की मशीन मे बड़े रिसीवर (Receiver) का इस्तेमाल भी होता है।
  • गंभीर श्रवण-हानि (बहरापन) होने पर भी इस मशीन से ठीक सुनाई देता है।
  • कान के बाहर होने से यह हवा के शोर (noise) पर बेहतर नियंत्रण देती है।

आईटीई कान की मशीन के लाभ

आईटीई कान की मशीन
  • यह कान की मशीन गंभीर रूप श्रवण-हानि की समस्या में भी बहुत ही प्रभावशाली होती है।
  • यह उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होती है जो कम बुद्धिमत्ता वाले होते है।
  • यह उपकरण सीमित द्रष्टि चश्मा लगाने वाले व्यक्ति के लिए भी उपयोगी है।
  • दोहरे ध्वनिग्राही की सहायता से आवाजों को अधिक शोर में भी पहचानना आसान होता है।
  • अगर आप खेल जगत से सम्बन्ध रखते है तो यह आपके लिए उपयोगी उपकरण है।
  • बड़ा आकार कई सुविधाएं बढ़ाता है जैसे – कार्यप्रणाली व आवाज की तीव्रता पर नियंत्रण आदि।
  • इसमें अधिक क्षमता वाले स्पीकर व लम्बे समय तक चलने वाली बड़ी बैटरी भी लग सकती है।
  • यह “वायरलेस” (बिना तार के जुड़ने) तकनीक द्वारा ध्वनि का आदान प्रदान कर सकता है।
  • यह कान की मशीन “टेलीकॉल” या फ़ोन पर बेहतर ध्वनि प्रदान करने जैसी सुविधाओं से युक्त है।
  • इसलिए यह यंत्र आपके टीवी, स्मार्टफोन, व म्यूजिक सिस्टम से भी जुड़ सकता है।
  • यह उपकरण बिना किसी परेशानी के आपको कॉल पर बात करने की सुविधा देता है।
  • बड़े आकार की सतह होने के कारण यह ध्वनि-हानि के द्वारा उत्पन्न प्रतिक्रिया नहीं देती है।
  • यह सीटी की ध्वनि सुनाई देना जैसी समस्या को कम कर, आपके श्रवण में सुधार करता है।
  • बोलते समय या जबड़े को बहुत अधिक हिलाने पर भी यह आपके कान से बाहर नहीं गिरती है।

आईटीई कान की मशीन की कीमत

सभी प्रमुख निर्माताओं द्वारा आईटीई श्रवण-यंत्र उपलब्ध कराये जाते हैं। सभी सुनने की (sunne ki) मशीनों की तरह, इस कान की मशीन की कीमत (प्राइस) भी इसमें प्रयुक्त तकनीकी स्तर पर सबसे अधिक निर्भर करती है। आईटीई की कीमत (cost) अलग-अलग मॉडल और कंपनी के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकती है। यह लगभग रु 10500 प्रति नग (यूनिट) से लेकर रु 2,40,000 प्रति नग तक होती है। कुछ विशेष ब्रांड जैसे – फोनॉक विरटो B30 मूल्य 98000 रुपए से लेकर फोनक वर्टो-बी टाइटेनियम मूल्य 3,00,000 रुपए (rupees) तक पहुंच सकते हैं।

आईटीई कान की मशीन के विभिन्न ब्रांड इस प्रकार हैं –

  • स्टार्की (Starkey)
  • आल्प्स (allsups)
  • सिग्निया (Signia)
  • विडेक्स (Widex)
  • रीसाउंड (ReSound)
  • फ़ोनक (Phonak)

आईटीई में पायी जाने वाली कमियाँ

जैसा की सभी कान की मशीनों (Hearing aid) में होता है। उनमे दी जाने वाली खूबियों के बाबजूद उसमे कुछ न कुछ कमियां होती है। जिन्हे नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि आपके द्वारा खरीदी जाने वाली कान की मशीन एक बेहद महंगा व नाजुक उपकरण होता है। इसलिए आपको इसमें दी जाने वाली सुविधाओं (फीचर्स) के साथ-साथ इसमें होने वाली कमियों या खामियों का भी पता होना चाहिए।

आईटीई कान की मशीन में निम्न सीमाएं पायी जाती है –

  • यह “सीआईसी” (CIC) तथा “आईआईसी” (IIC) की तुलना में बड़े आकार की होती है।
  • यह श्रवण उपकरण आपके कान की बाहरी ओर आसानी से दिखाई देती है।
  • यह बाहरी कान द्वारा प्रदान प्राकृतिक ध्वनि के नुक्सान का कारण बनती है।
  • आपको पीछे या सामने से आने वाली आवाज को पहचानने में मुश्किल हो सकती है।
  • इससे आपको कान बंद होने या कान में खुजली की समस्या भी हो सकती है।
  • इसके इस्तेमाल के साथ आपको फोन पर बात करते समय असुविधा भी हो सकती है।
  • कुछ समय बाद इसे कान के आकार के अनुसार फिर से ढालना (मरम्मत करना) होता है।
  • यह कान के मैल से ख़राब हो सकती है। इसलिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना पड़ता है।

निष्कर्ष व परिणाम

सभी श्रवण यंत्रों में प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ बहुत अहम् होती है पर साथ ही इनकी कीमत और प्रकार से भी पहुत प्रभाव पड़ता है। यह सभी कान की मशीन निरंतर विकास और नवीनता के अंतर्गत आने से कुछ खामियां भी प्रदर्शित करती है जिन्हे दूर करने के लिए निर्माता कंपनियां लगातार संघर्ष करती रहती है। जिससे इन सभी श्रवण उपकरणों को और बेहतर बनाया जा सके, जिससे आप बेहतर सुने व सवस्थ रहें।

अगर आप कान संबंधी किसी भी समस्या का समाधान या फिर कम कीमत पर कान की मशीन ख़रीदना चाहते है तो 1800-121-4408 (निःशुल्क ) पर हमसे संपर्क करें।